लूटपाट के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, 05 जनवरी (हि.स.)। मध्य जिले की करोल बाग थाना टीम ने लूट की एक सनसनीखेज वारदात का सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटी गई रकम का कुछ हिस्सा, वारदात में प्रयुक्त स्कूटी और घटना के समय पहने गए कपड़े बरामद किए हैं। पुलिस अब फरार आरोपित की तलाश में जुटी है।

पुलिस के अनुसार, एक जनवरी को करोल बाग थाना क्षेत्र में लूट की सूचना प्राप्त हुई थी। शिकायतकर्ता, 25 वर्षीय सुशील जो मूल रूप से मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) के निवासी है, ने बताया कि वह रात करीब 10:45 बजे विष्णु मंदिर मार्ग, करोल बाग के पास अपनी वैगन-आर कार में बैठा था। इसी दौरान स्कूटी पर सवार दो अज्ञात युवक वहां पहुंचे।

आरोप है कि काले रंग की हुडी पहने एक युवक ने उससे पैसे की मांग की। मना करने पर आरोपी आक्रामक हो गया और उसे जबरन कार से बाहर खींच लिया। इसके बाद उसने अपने साथी को इशारा किया। आरोपित ने चाकू दिखाकर धमकाया और कार के डैशबोर्ड से 10 हजार रुपये लूट लिए। लूट के बाद दोनों आरोपितों ने रास्ता रोककर कार पर पत्थर फेंके, जिससे वाहन के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए।

पीड़ित की शिकायत पर करोल बाग थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले और स्थानीय स्तर पर सूचना तंत्र को सक्रिय किया। इस बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपित करोल बाग इलाके में मौजूद है। सूचना के आधार पर जाल बिछाकर आरोपित हिमांशु मिश्रा (23) को गिरफ्तार किया।

हिमांशु करोल बाग का ही रहने वाला है। पूछताछ में आरोपित ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए अपने साथी के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गई रकम में से तीन हजार रुपये, वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी और घटना के समय पहने गए कपड़े बरामद किए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी