काशी विश्वनाथ धाम के वर्षगांठ पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा,शिव बारात जैसा दिखेगा उल्लास
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
वाराणसी, 10 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी काशी में श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के चौथे वर्षगांठ को लेकर लोगों में उल्लास अभी से दिखने लगा है। संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश और शिव बारात समिति संयुक्त रूप से वर्षगांठ पर 13 दिसंबर को दोपहर में भव्य शोभा यात्रा शिव बारात की तर्ज़ पर निकालेगी। शोभायात्रा में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व विजेता होने के उपलक्ष्य में विशेष झांकी शामिल की गई है। य़ह जानकारी बुधवार को शिव बारात समिति के दिलीप सिंह ने पत्रकारों को दी।
उन्होंने बताया कि वर्षगांठ पर सड़कों पर उल्लास छाएगा, हर हृदय में उल्लास उमड़ेगा, भक्ति की तरंग हर तरफ होगा, साथ ही बाबा के भक्तों में उमंग भी दिखेगा। वही, पुराने बनारस की मौज मस्ती भी दिखेगी। चहुंओर काशी का शिवत्व, छलकेगा। ऐसा भी हो तो क्यों नहीं, काशी वासियों के परम पिता, बाबा विश्वनाथ के भव्य काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण का चौथा वर्ष गांठ जो है।
उन्होंने बताया कि शोभायात्रा में पूरा लोक महोत्सव का रूप दिखेगा। शिव बारात समिति हर साल वर्षगांठ में कुछ न कुछ नया ही करती है, इस बार भी शोभा कि शोभा यात्रा भारतीय नारी के शौर्य, पर आधारित होगी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व विजेता होने पर एक विशेष झांकी सजेगी। जो नारी शक्ति के सशक्तिकरण का परिचायक होगा। झांकी भारतीय महिला क्रिकेट टीम के अदम्य साहस, पराक्रम और आत्म विश्वास को दिखाएगा।
वहीं, कई लोक नृत्य के कलाकार अपनी अलग-अलग कला का प्रदर्शन करते दिखेंगे, लोक नृत्य को बचाने और बनाए रखने का प्रयास समिति शुरू से करती चली आ रही है। इसके अतिरिक्त सभी देवी देवताओं, बाबा के गण, किन्नर लॉग विमान शामिल रहेंगे। आदिवासी समाज के करमा नृत्य के कलाकार को भी बुलाने का प्रयास हो रहा है, माता वैष्णो देवी की अखण्ड ज्योति मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी। शोभायात्रा में चार दर्जन से ज्यादा संस्थाओं की भागीदारी होगी।
इसके अलावा श्री काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य द्वार पर खत्री हितकारिणी सभा आरती और पुष्प वर्षा करेगी, पूरे रास्ते में विभिन्न समाज स्वागत, पेयजल और पुष्प वर्षा करेंगे। धाम के लोकार्पण दिवस पर निकलने वाली शोभा यात्रा कोई मामूली शोभा यात्रा नहीं है बल्कि इतिहास के पन्नों में दर्ज होने वाली शोभा यात्रा है। जब धाम की परिकल्पना करने वाले, इसे बनाने वाले और हम आप नहीं रहेंगे तो यही परम्परा, लोकार्पण दिवस, इसकी परिकल्पना करने वाले और बनाने वाले और लोकार्पण का तारीख और सन् बताएगी। शोभा यात्रा के मुख्य अतिथि विधायक डाॅ नीलकंठ तिवारी होंगे।
--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी



