कठुआ पुलिस ने चोरी के दो मामले सुलझाए, 9 तोले सोना बरामद, चोर गिरफ्तार
- Neha Gupta
- Dec 12, 2025

कठुआ, 12 दिसंबर । कठुआ पुलिस ने एसएसपी कठुआ मोहित शर्मा के नेतृत्व में दो चोरी के मामलों को सुलझाया है जिसमें 9 तोले सोना बरामद कर एक चोर को गिरफ्तार किया है जबकि दूसरे मामले में एक चोरी हुई गाड़ी बरामद की है।
डीएसपी मुख्यालय रविंद्र सिंह ने बताया कि 10 दिसंबर 2025 को खुशी चाैधरी पत्नी विशाल कुमार नामक एक महिला ने हटली पुलिस चैकी में चोरी की एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद हटली प्रभारी शुभम महाजन के नेतृत्व में हटली पुलिस टीम ने भारी मशक्कत और डिजिटलाइजेशन के तौर-तरीके अपनाकर इस मामले को सुलझाया और एक युवक अंकुश शर्मा पुत्र भारत भूषण निवासी वार्ड नंबर 13 हटली मोड को गिरफ्तार किया। कड़ी पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूला और चोरी हुआ सोना बरामद किया गया।
दूसरे मामले में राणा पुत्र मलकीत सिंह निवासी जंडियल ने कठुआ थाना में अपनी पिकअप गाड़ी की चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने वीरू नामक युवक को गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल किया और गाड़ी बरामद की गई। कठुआ पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जब भी कभी शादी समारोह या घर से बाहर जाएं तो विशेष तौर पर अपने सोने के जेवर अपने बैंक के लॉकर में जमा करवाएं और अपने घरों में सीसीटीवी जरूर लगाएं। अगर घरों में सीसीटीवी नहीं है तो अपने आस-पड़ोस को सूचित करके जाएं ताकि चोरी जैसी बढ़ती वारदातों पर लगाम लग सके।
---------------



