केंद्र शासित प्रदेश स्तर पर कला उत्सव में कठुआ जिले का शानदार प्रदर्शन

कठुआ, 13 दिसंबर (हि.स.)। शिक्षा विभाग जिला कठुआ ने एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। जिसमें जिले के छात्रों और एक सहायक शिक्षक का चयन राष्ट्रीय स्तर के कला उत्सव में भाग लेने के लिए किया गया है, जो महाराष्ट्र के पुणे स्थित यशवंतराव चव्हाण विकास प्रशासन अकादमी में आयोजित होगा।

विद्यालय, क्षेत्रीय, जिला, मंडल और केंद्र शासित प्रदेश स्तर पर आयोजित एक कठिन बहुस्तरीय चयन प्रक्रिया के बाद कठुआ के प्रतिभाशाली छात्र दल ने बारह विभिन्न श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा की। मंडल स्तर पर जिले ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसमें दो टीमों ने प्रथम स्थान, तीन टीमों ने द्वितीय स्थान और चार टीमों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके बाद केंद्र शासित प्रदेश स्तर पर दो टीमों का चयन किया गया, जो जिले में पोषित उच्च स्तरीय कलात्मक उत्कृष्टता को प्रदर्शित करता है। इनमें से पांच विद्यार्थियों और एक अनुचर शिक्षक वाली दो टीमों का चयन राष्ट्रीय स्तर के कला उत्सव में जिला कठुआ का प्रतिनिधित्व करने के लिए किया गया है। चयनित टीमों में आर्मी पब्लिक स्कूल, जांगलोट की निहारिका, छाहत, कृतिका और जाह्नवी की गायन (पारंपरिक लोक संगीत) टीम और आर्मी पब्लिक स्कूल, जांगलोट की ईशाना द्वारा प्रतिनिधित्व की गई शास्त्रीय नृत्य टीम शामिल हैं। टीमों के साथ कठुआ के सरकारी मध्य विद्यालय की शिक्षिका और कला उत्सव की जिला नोडल अधिकारी मोनिका खोसला हैं, जो लगातार चैथी बार कला उत्सव में भाग ले रही हैं। यह छात्रों में कलात्मक प्रतिभा को पोषित करने के प्रति उनके निरंतर समर्पण, अनुभव और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उनके चयन से जिले और केंद्र शासित प्रदेश को अपार गर्व हुआ है।

इस अवसर पर, मुख्य शिक्षा अधिकारी कठुआ राजीव अब्रोल ने चयनित विद्यार्थियों और अनुचर शिक्षक को अपनी शुभकामनाएं और हार्दिक बधाई दी। उन्होंने छात्रों, शिक्षकों और विद्यालय अधिकारियों की कड़ी मेहनत की सराहना की और विश्वास व्यक्त किया कि कठुआ की टीमें राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगी। समग्र शिक्षा निदेशालय और जम्मू विद्यालय शिक्षा निदेशालय (डीएसईजे) के मार्गदर्शन और सहयोग से टीमों की सफल भागीदारी और चयन संभव हो पाया है। ये निदेशालय समग्र शिक्षा को बढ़ावा देने और छात्रों को अपनी सांस्कृतिक और कलात्मक प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान करने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया