मदन दास हत्याकांड का मुख्य आरोपित मिट्टू चौहान गिरफ्तार

कटिहार, 11 जनवरी (हि.स.)। नगर थाना पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपित मिट्टू चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। घटना बीते 08 जनवरी की है, जब मिट्टू चौहान ने मदन दास (65) के साथ मारपीट की, जिससे उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मदन दास के साथ मारपीट की घटना रात्रि लगभग 10:00 बजे हुई थी। उन्हें इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया, जहां से वे घर आए और सो गए। चोटों के कारण उनकी मृत्यु हो गई। इस मामले में नगर थाना में मृतक की परिजन द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर थानाध्यक्ष द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में अभियुक्त मिट्टू चौहान (25 ) पिता स्व. दुलाल चौहान ग्राम बधवाबाड़ी थाना नगर जिला कटिहार को गिरफ्तार किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह