जरूरतमंदों के बीच सामाजिक सुरक्षा कोषांग से 3420 कम्बलों का होगा वितरण : डीएम

कटिहार, 01 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने सामाजिक सुरक्षा के अधीन वस्त्र वितरण कार्यक्रम के तहत बीती रात कम्बल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, काली मंदिर, रेन बसेरा एवं अन्य स्थानों पर जाकर जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए।

द्विवेदी ने कहा कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में कटिहार जिला अंतर्गत कुल 3420 कम्बलों का वितरण किया जाना है, जिसमें से आज पहले चरण में कई जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए गए।

जिलाधिकारी ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीबों के लिए कंबल वितरण एक महत्वपूर्ण पहल है, जो उन्हें ठंड से बचाने में मदद करेगी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया कि रात के समय भ्रमण कर जरूरतमंदों को ठंड से बचाव की सामग्री का वितरण किया जाय, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो।

इस अवसर पर नगर आयुक्त, नगर निगम कटिहार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जरूरतमंदों ने जिलाधिकारी और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया और कहा कि इस पहल से उन्हें ठंड से बचने में मदद मिलेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह