कटिहार रेलमंडल में टैलेंट हंट, डिविज़नल डांस, ड्रामा एंड म्यूजिक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कटिहार, 03 जनवरी (हि.स.)। कटिहार रेलमंडल के कोसी रेलवे ऑफीसर्स क्लब कटिहार में शुक्रवार शाम कार्मिक विभाग द्वारा टैलेंट हंट कम डिविज़नल डांस, ड्रामा एंड म्यूजिक प्रतियोगिता 2025-26 का भव्य आयोजन किया गया।

इस अवसर पर रेलवे कर्मचारियों, उनके परिजनों और बच्चों ने शास्त्रीय नृत्य, समूह गीत, वाद-विवाद, नाटक, लोकगीत और वाद्य-यंत्र वादन जैसी कई मनमोहक प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ डीआरएम किरेंद्र नरह, रेल महिला समिति अध्यक्षा निवेदिता नरह, एडीआरएम मनोज कुमार सिंह, सीनियर डीपीओ अंजनी कुमार श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। डीआरएम किरेंद्र नरह ने प्रतिभागियों के आत्मविश्वास और मनमोहक प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन न सिर्फ प्रतिभा निखारते हैं, बल्कि युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा और रचनात्मक सोच को भी बढ़ावा देते हैं।

कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दर्जनों प्रतिभागियों को रेल प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। डीआरएम किरेंद्र नरह ने कहा कि आगे भी इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे, ताकि कर्मचारियों और उनके परिवारों को मंच मिल सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह