पुलिस अवर निरीक्षक परीक्षा की तैयारी पूरी, 4,032 अभ्यर्थी होंगे शामिल
- Admin Admin
- Jan 15, 2026
कटिहार, 15 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने पुलिस अवर निरीक्षक परीक्षा के लिए आयोजित बैठक में कहा कि परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त वातावरण में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा 18 और 21 जनवरी को दो पालियों में आयोजित होगी, जिसमें लगभग 4,032 अभ्यर्थी भाग लेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर मोबाईल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट आदि की अनुमति नहीं होगी। अभ्यर्थियों को जूते पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति होगी, लेकिन जांच के बाद ही।
परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा और जैमर की व्यवस्था की गई है। केंद्र के बाहर 200 मीटर के दायरे में BNSS के धारा 163 लागू रहेगा। जिला प्रशासन ने परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त वातावरण में आयोजित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह



