कटिहार सदर अस्पताल की अव्यवस्था को लेकर तारिक अनवर ने स्वास्थ मंत्री को लिखा पत्र
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
कटिहार, 10 दिसंबर (हि.स.)। सांसद तारिक अनवर ने बिहार सरकार के स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे को कटिहार सदर अस्पताल एवं जिला स्वास्थ्य सेवाओं में व्याप्त अव्यवस्था और चिकित्सकों की कमी के संबंध में पत्र लिखा है। उन्होंने दूरभाष पर भी स्वास्थ्य मंत्री से बात कर अविलंब अपनी ओर से ठोस कार्रवाई करने के लिए कहा है।
पत्र में सांसद अनवर ने लिखा है कि कटिहार सदर अस्पताल में ड्यूटी रोस्टर कई महीनों से अद्यतन नहीं किया गया है तथा स्थानांतरित डॉक्टरों के नाम अब भी डिस्प्ले बोर्ड पर दर्ज हैं। इससे मरीजों को भ्रामक जानकारी मिलती है और उन्हें अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा, विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी, प्लास्टर, कैश बेड एवं आवश्यक चिकित्सा उपकरणों का अभाव तथा कई स्वास्थ्य केंद्रों में शौचालय और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं की अनुपलब्धता अत्यंत चिंताजनक स्थिति दर्शाती है।
उन्होंने मंत्री से अनुरोध किया है कि कटिहार सदर अस्पताल में ड्यूटी रोस्टर को अविलंब अद्यतन कराया जाए, जिले में आवश्यक संख्या में विशेषज्ञ एवं सामान्य चिकित्सकों की त्वरित तैनाती सुनिश्चित की जाए और सदर अस्पताल तथा अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में बुनियादी चिकित्सा सुविधाओं को सुदृढ़ करने हेतु त्वरित कार्रवाई की जाए।
सांसद अनवर ने विश्वास प्रकट किया है कि कटिहार जिले की जनता के हित में स्वास्थ्य मंत्री पांडे द्वारा शीघ्र एवं प्रभावी कार्रवाई अपेक्षित है। कटिहार जिला कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता पंकज कुमार तमाखुवाला ने बताया कि सांसद अनवर ने मंत्री मंगल पांडे को उक्त पत्र लिखकर कटिहार जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह



