कटिहार में ईशा नववर्ष का जश्न, मंदिरों और चर्चों में उमड़े श्रद्धालु
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
कटिहार, 01 जनवरी (हि.स.)। ईशा नववर्ष 2026 के आगमन पर जिले में जश्न का माहौल है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोग पिकनिक और सैर-सपाटे की योजना बना रहे हैं, वहीं बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों और धार्मिक स्थलों का रुख कर रहे हैं।
जिले के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। शहरी क्षेत्र स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, काली मंदिर और खासकर बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर में पूजा एवं दर्शन के लिए लंबी कतारें देखी गईं। बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की हर-हर महादेव के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया।
जिले के कई चर्चों में विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया। चर्चों में मोमबत्तियां जलाकर लोगों ने शांति, प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया।
नए साल के पहले दिन पूजा पाठ करने से घर में सुख शांति भगवान की कृपा से बनी रहती है, ऐसी मान्यता है। इस अवसर पर लोगों ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ खुशियों का जश्न मनाया।
जिले के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंदोबस्त किए गए हैं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह



