जोधपुर, 31 दिसम्बर (हि.स.)। कायलाना स्थित माचिया सफारी पार्क में चर्चित टाइगर एंथनी को अब नई साथी मिल गई है। गुजरात के जूनागढ़ से आई बाघिन ने पार्क में कदम रखा है। वन विभाग की देखरेख में अगले छह महीनों में बाघ-बाघिन की केमिस्ट्री जमाने का प्लान है।
माचिया पार्क का टाइगर एंथनी अपनी साथी अंबिका से बेहद जुड़ा हुआ था, लेकिन पिछले साल अंबिका की मौत के बाद वो अकेला पड़ गया था। तब से ही वन विभाग एंथनी की नई साथी की तलाश में था। आखिरकार 26 नवंबर को जूनागढ़ से ये नई बाघिन जोधपुर पहुंची। इसे एक महीने के लिए क्वारैंटाइन रखा गया था। सोमवार को इसे माचिया पार्क में लाया गया। दो साल दो माह की इस बाघिन को फिलहाल अलग पिंजरे में रखा गया है ताकि वो नए माहौल में खुद को ढाल सके। वन अधिकारी लगातार दोनों पर नजर रख रहे हैं और धीरे-धीरे उन्हें करीब लाने की कोशिश की जा रही है। अधिकारियों का मानना है कि दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग बनने के बाद आने वाले वक्त में माचिया पार्क में क्यूट टाइगर फैमिली देखने को मिल सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश



