केजरीवाल ने एयर और वॉटर प्यूरीफायर पर से जीएसटी हटाने की मांग की
- Admin Admin
- Nov 28, 2025
नई दिल्ली, 28 नवंबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को केंद्र सरकार से एयर और वॉटर प्यूरीफायर पर लगाया गया वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) तुरंत हटाने की मांग की।
केजरीवाल ने एक्स पोस्ट में कहा कि साफ हवा और साफ पानी हर नागरिक का बुनियादी अधिकार है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सहित उत्तर भारत में हवा जानलेवा हो चुकी है और समाधान देने की बजाय सरकार जनता से टैक्स वसूल रही है। उन्होंने जीएसटी वसूल पर सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि लोग अपने परिवार को प्रदूषण से बचाने के लिए एयर प्यूरीफायर लेने जाते हैं और वहां पता चलता है कि सरकार उस पर 18 फीसदी जीएसटी वसूल रही है। उन्होंने कहा कि ये जनता के साथ अन्याय है। केजरीवाल ने कहा कि यदि समाधान नहीं दे सकते तो कम से कम जनता की जेब पर बोझ भी नहीं डालना चाहिए।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी



