केलकर क्रिकेट टूर्नामेंट स्पर्धा में श्रीं मां बाल निकेतन स्कूल चैंपियन
- Admin Admin
- Dec 31, 2025
मुंबई,31 दिसंबर ( हि.स.) । ठाणे जिले में क्रिकेट की परंपरा का सेंटर बन चुका एन. टी. केलकर इंटर-स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट मंगलवार को दादोजी कोंडदेव स्टेडियम में जोश के साथ खत्म हुआ। आज हुए फाइनल मैच में, श्री मां बाल निकेतन टीम ने के. सी. गांधी हाई स्कूल टीम को 178 रन से हराकर चैंपियन बनी।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए, श्री मां बाल निकेतन टीम ने 45 ओवर में 252 रन बनाए। जवाब में, के. सी. गांधी हाई स्कूल टीम 23.3 ओवर में 74 रन पर ऑल आउट हो गई।
टूर्नामेंट में बेस्ट बॉलर का अवॉर्ड श्री मां बाल निकेतन के आदित्य कौल्गी को दिया गया। उन्होंने पूरी सीरीज़ में 17 विकेट लिए। सेंट जोसेफ हाई स्कूल, डोंबिवली के स्मित पोमेंडकर को बेस्ट बैट्समैन चुना गया। श्री मां बाल निकेतन के सार्थ पाटिल को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ का अवॉर्ड दिया गया।
क्लोजिंग सेरेमनी में विधायक संजय केलकर, इंटरनेशनल कोच और सीनियर क्रिकेटर सुलक्षण कुलकर्णी, सदानंद केलकर, अतुल सर्वे, एंटरप्रेन्योर विद्याधर वैश्यपायन और विधायक निरंजन डावखरे मौजूद थे।
इस मौके पर सुलक्षण कुलकर्णी ने कहा, “वसंत डावखरे साहेब की वजह से ही मुझे स्पोर्टिंग क्लब की तरफ से पहली बार गांव के बाहर क्रिकेट खेलने का मौका मिला। उनके सपोर्ट की वजह से ही मेरा क्रिकेट करियर शुरू हुआ।” उन्होंने बताया कि एन. टी. केलकर टूर्नामेंट ने इस साल 49 साल पूरे कर लिए हैं, और कहा कि यह टूर्नामेंट ठाणे जिले के सबसे अच्छे इंटर-स्कूल टूर्नामेंट में से एक है। उन्होंने बताया कि यहां से कई नेशनल लेवल के खिलाड़ी निकले हैं, और कहा कि बेहतरीन ग्राउंड, कोच और अंपायर इस टूर्नामेंट की ताकत हैं। उन्होंने अगले साल टूर्नामेंट के गोल्डन ईयर (50वें साल) में फिर से मौजूद रहने का वादा भी किया।
इस मौके पर विधायक संजय केलकर ने संबोधन में कहा कि यह टूर्नामेंट तब शुरू हुआ था जब वे कॉलेज में पढ़ रहे थे और आज यह अपने 49वें साल में पहुँच गया है। यह देश का पहला ऐसा इंटर-स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट है, और यहाँ कोई रजिस्ट्रेशन फीस या अंपायर फीस नहीं ली जाती है। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट का मुख्य मकसद ठाणे जिले के खिलाड़ियों को मौका देना है, और अब तक इस टूर्नामेंट से 650 से ज़्यादा खिलाड़ी जिला, राज्य और इंटरनेशनल लेवल पर निकल चुके हैं।
इस बात पर गर्व जताते हुए कि ठाणे के खिलाड़ी आजकल मुंबई क्रिकेट में बड़ी संख्या में दिख रहे हैं, उन्होंने कहा कि ठाणे टैलेंटेड खिलाड़ियों का खजाना है। विनिंग और रनर-अप टीमों को बधाई देते हुए उन्होंने यह भी बताया कि अगले साल गोल्डन ईयर के मौके पर टूर्नामेंट का इतिहास बताया जाएगा और कई पुराने और मौजूदा खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। इस आखिरी सेशन में, एन. टी. केलकर इंटर-स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट ने ठाणे जिले के क्रिकेट कल्चर को और मज़बूत किया है, ऐसा ऑर्गनाइज़िंग डायरेक्टर बलराम खोपकर ने कहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा



