पश्चिम मेदिनीपुर, 25 दिसंबर (हि. स.)। जिले के केशियाड़ी थाना क्षेत्र के पंचाननपुर गांव में गुरुवार सुबह घर के भीतर से युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई।
काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर सुबह करीब 10 बजे पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया, जहां युवक का शव फंदे से लटका हुआ मिला।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान अर्णब सिंह (32) के रूप में हुई है, जो पंचाननपुर गांव का निवासी था।
परिवार और पुलिस सूत्रों से पता चला है कि अर्णब की शादी लगभग 12 वर्ष पहले हुई थी, लेकिन करीब एक वर्ष पहले पत्नी से उसका अलगाव हो गया था। इसके बाद से वह मानसिक अवसाद में रह रहा था। अर्णब के एक पुत्र और एक पुत्री हैं।
परिजनों ने बताया कि बुधवार रात अर्णब अपनी मां से भोजन परोसने की बात कहकर अपने कमरे में चला गया था। इसके बाद गुरुवार सुबह देर तक दरवाजा नहीं खुला। संदेह होने पर पड़ोसियों को बुलाया गया और दरवाजा तोड़ने पर युवक को बरामद किया गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन युवक को केशियाड़ी ग्रामीण अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद केशियाड़ी थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू की।
शव को पोस्टमार्टम के लिए खड़गपुर महकमा अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



