बाल विवाह रोकने के लिए पुलिस की पहल, इलाके में लगाए डा जागरूकता पोस्टर

पश्चिम मेदिनीपुर, 01 जनवरी (हि. स.)। बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति पर रोक लगाने और लोगों को कानून के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से केशियाड़ी थाना पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के तहत सार्वजनिक स्थलों पर लगभग 70 जागरूकता पोस्टर लगाए गए।

पोस्टरों के माध्यम से लोगों से अपील की गई कि आज ही शुरुआत करें, कल बहुत देर हो जाएगी।

इन पोस्टरों में बाल विवाह निषेध कानून, दंड के प्रावधानों तथा नाबालिगों के कानूनी अधिकारों की विस्तार से जानकारी दी गई है।

केशियाड़ी थाना प्रभारी सुशोभन सरकार ने कहा कि बाल विवाह एक गंभीर अपराध है। समय रहते सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी।

उन्होंने आगे कहा कि कई मामलों में देर से जानकारी मिलने के कारण समय पर हस्तक्षेप संभव नहीं हो पाता। इसी कारण अभिभावकों, आम नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और स्वयंसेवी संगठनों की सक्रिय भागीदारी पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार, बाल विवाह न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि इससे बच्चों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास पर गहरा नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। केशियाड़ी थाना पुलिस ने समाज के सभी वर्गों से अपील की है कि वे बाल विवाह रोकने में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता