मेदिनीपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशपुर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्या का मामला पुलिस ने उजागर किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि कथित रूप से पराई महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने के बाद एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मीरपुर गांव निवासी शिशिर मल्लिक के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, 23 दिसंबर को केशपुर ब्लॉक की एनायेतपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत विश्वनाथपुर इलाके में महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन चल रहा था। इसी दौरान शिशिर मल्लिक उर्मिला हेमब्रम के घर पहुंचा, जब उसका पति सुनील हेमब्रम घर पर मौजूद नहीं था। आरोप है कि सुनील के मित्र संतु मल्लिक ने शिशिर को उर्मिला के घर में प्रवेश करते देख लिया और इसकी सूचना फोन पर सुनील को दे दी।
सूचना मिलते ही सुनील हेमब्रम घर पहुंचा और कथित रूप से अपनी पत्नी को शिशिर के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखकर आपा खो बैठा। आरोप है कि पहले उसने पत्नी के साथ मारपीट की और फिर संतु मल्लिक के साथ मिलकर शिशिर की बुरी तरह पिटाई की। पुलिस का दावा है कि दोनों की पिटाई से शिशिर की मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद आरोपितों ने साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से देर रात शव को घर से कुछ दूरी पर कंसाई (कंगसाबती) नदी के चरे पर ले जाकर गड्ढा खोदकर दफना दिया। पांच जनवरी को स्थानीय लोगों ने नदी किनारे रेत में दो कुत्तों को बार-बार खरोंचते देखा, जिससे संदेह उत्पन्न हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और खुदाई के बाद शिशिर का शव बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि शिशिर 23 दिसंबर से लापता था। परिजनों की ओर से 29 दिसंबर को केशपुर थाने में गुमशुदगी की डायरी दर्ज कराई गई थी। इससे पूर्व दो जनवरी को शिशिर की साइकिल भी कंसाई/कंगसाबती नदी से बरामद हुई थी। छह जनवरी को मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज के शवगृह में पोस्टमार्टम कराया गया।
जांच के क्रम में पुलिस ने उर्मिला हेमब्रम (25), उसके पति सुनील हेमब्रम (30) और संतु मल्लिक (30) को इस मामले में आरोपित के रूप में गिरफ्तार किया है। गुरुवार को तीनों आरोपितों को मेदिनीपुर अदालत में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने उन्हें तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया।
जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार देर शाम पूरे घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में इन तीनों आरोपितों की संलिप्तता सामने आई है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस घटना में किसी अन्य व्यक्ति की भूमिका तो नहीं रही।
मृतक के भाई बहादुर मल्लिक ने कहा कि यदि उसके भाई से कोई गलती हुई भी हो, तो उसे जान से मार देना किसी भी तरह से उचित नहीं है। उन्होंने सभी आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



