अवैध संबंध तोड़ने की कोशिश बनी मौत की वजह

पश्चिम मेदिनीपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। जिले के केशपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। अवैध संबंध के विवाद में एक युवक ने अपनी ही चाची की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित युवक मौके से फरार हो गया। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 10 बजे केशपुर ब्लॉक के कलाग्राम ग्राम पंचायत अंतर्गत बसनचक इलाके में यह घटना घटी। मृतका की पहचान पूजा बाग (25) के रूप में हुई है। आरोप है कि युवक विदेश बाग (22), जो रिश्ते में पूजा का भसुरपुत्र (भतीजा) लगता है, ने खेत में काम कर रही पूजा पर अचानक हमला कर दिया।

स्थानीय लोगों और पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले लगभग एक वर्ष से पूजा और विदेश के बीच अवैध संबंध थे। मामला उजागर होने के बाद दोनों परिवारों की ओर से कई बार समझौते की कोशिश भी की गई थी। हाल के दिनों में पूजा इस रिश्ते से बाहर निकलना चाहती थी, जिससे विदेश नाराज चल रहा था। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि इसी आक्रोश में आकर विदेश ने पूजा पर जानलेवा हमला किया।

हमले के बाद रक्तरंजित हालत में पूजा जमीन पर गिर पड़ी। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे गंभीर अवस्था में केशपुर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। देर शाम प्राथमिक उपचार से जब हालत में सुधार नहीं दिखा तो वहां से मेदिनीपुर मेंडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

मृतका के पिता की शिकायत के आधार पर केशपुर थाना पुलिस ने आरोपित विदेश बाग के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार को मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज के शवगृह में पोस्टमार्टम कराया जाएगा। घटना के बाद से आरोपित फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

स्थानीय ग्राम पंचायत सदस्य सुखदेव डोलई ने घटना को अत्यंत मर्मांतक बताते हुए कहा कि परिवार की ओर से कई बार मामला सुलझाने का प्रयास किया गया था। उन्होंने आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता