खड़गपुर में नाबालिग से यौन उत्पीड़न का आरोप, भाजपा नेता गिरफ्तार

खड़गपुर, 13 दिसंबर(हि.स.)। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर में नाबालिग से यौन उत्पीड़न के आरोप में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम दीपसोना घोष है, जो खड़गपुर शहर में भाजपा का पूर्व मंडल अध्यक्ष रह चुका है। इस घटना के बाद जिले की भाजपा नेतृत्व असहज स्थिति में है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, दीपसोना घोष के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 329(4), 115(2) तथा पोक्सो अधिनियम सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। खड़गपुर टाउन थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

शुक्रवार देर रात जिला पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि आरोपित के खिलाफ अदालत में शिकायत दर्ज कराई गई थी। उसी शिकायत के आधार पर खड़गपुर टाउन थाना के प्रभारी पार्थसारथी पाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने खड़गपुर शहर के सुभाषपल्ली इलाके से दीपसोना घोष को गिरफ्तार किया। उसे मिदनापुर अदालत में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने उसे पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया।

इस घटना को लेकर राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने इस मामले को लेकर भाजपा पर कड़ा हमला बोला है। तृणमूल के मिदनापुर संगठनात्मक जिला अध्यक्ष सुजय हाजरा ने कहा कि भाजपा नेताओं से इससे बेहतर आचरण की उम्मीद नहीं की जा सकती, इस पार्टी के लोग महिलाओं का सम्मान करना नहीं जानते।

स्थानीय एक भाजपा नेता ने बताया कि दीपसोना घोष को पहले भी पार्टी की ही एक महिला कार्यकर्ता की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया था। उस समय भी महिला से उत्पीड़न का आरोप लगा था।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, वर्ष 2017 के बाद से आरोपीत नेता का राजनीति में तेजी से उदय हुआ था। भाजपा की विभिन्न बैठकों और रैलियों में वह अग्रिम पंक्ति में नजर आता था और बाद में मंडल अध्यक्ष बना। आरोप है कि पार्टी सूत्रों के माध्यम से वह एक विवाहित महिला के संपर्क में आया। इसी वर्ष अक्टूबर महीने में उस महिला की नाबालिग बेटी से यौन उत्पीड़न का आरोप दीपसोना घोष पर लगा, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता