जिलाधिकारी कार्यालय में अचानक पहुंचे भाजपा सांसद खगन मुर्मू, एसआईआर को लेकर लगाए गंभीर आरोप

कोलकाता, 23 दिसंबर (हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी के उत्तर मालदा के सांसद खगन मुर्मू मंगलवार शाम अचानक मालदा जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उनके साथ मालदा विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल चंद्र साहा भी मौजूद थे। दोनों ने जिलाधिकारी प्रीति गोयल से मुलाकात की। बैठक के बाद कार्यालय से बाहर निकलकर सांसद खगन मुर्मू ने मीडिया से बातचीत की।

सांसद का आरोप है कि वे लंबे समय से जिले से जुड़ी कई गंभीर समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बार-बार फोन करने और संदेश भेजने के बावजूद न तो फोन उठाया गया और न ही कोई जवाब मिला। इसी वजह से बिना किसी पूर्व सूचना के उन्हें सीधे जिलाधिकारी कार्यालय आकर मुलाकात करनी पड़ी।

जिलाधिकारी से मुलाकात के बाद सांसद ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उनका दावा है कि मालदा जिले के सभी संयुक्त प्रखंड विकास अधिकारियों ने अवैध तरीके से एसआईआर के तहत नाम जोड़ने के मामलों में दस्तावेजों के जरिए सहयोग किया है। सांसद ने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया गैरकानूनी है और प्रशासन का एक वर्ग इसमें शामिल है।

इन आरोपों के बाद जिला प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि इस मामले पर जिला प्रशासन की ओर से तत्काल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

घटना के बाद मालदा जिले की राजनीति में एक बार फिर तनाव का माहौल बन गया है और एसआईआर को लेकर विवाद और गहराने की संभावना जताई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर