मढ़हीन में खैर की लकड़ी की तस्करी नाकाम, 37 लट्ठे व महिंद्रा वाहन जब्त

Khair wood smuggling foiled in Madheen, 37 logs and Mahindra vehicle seized


कठुआ, 21 जनवरी । पुलिस पोस्ट मढ़हीन थाना राजबाग क्षेत्र में कठुआ पुलिस ने खैर की लकड़ी की तस्करी को नाकाम बनाते हुए एक महिंद्रा लोड कैरियर से 37 खैर के लट्ठे बरामद किए हैं। जब्त लकड़ी का वजन करीब 22 क्विंटल बताया गया है।

पुलिस के अनुसार बीते 19 जनवरी की तड़के विशेष नाका चेकिंग के दौरान वाहन जेके08जे-5539 को रोका गया। पुलिस को देखते ही चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

तलाशी के दौरान वाहन से अवैध खैर की लकड़ी बरामद की गई। मामले को वन विभाग से संबंधित पाए जाने पर वाहन सहित लकड़ी को जब्त कर आगे की कार्रवाई हेतु वन विभाग को सौंप दिया गया है।

---------------