हुगली, 02 जनवरी (हि.स.)। उत्तर 24 परगना जिले के खड़दह थाना इलाके में पानीहाटी उत्सव के दौरान हुई मारपीट में एक युवक की मौत हो गई। इस घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अब तक चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, राहुल सरकार ने पहली जनवरी को खड़दह थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि 28 दिसंबर 2025 को उनके भाई तनमय सरकार, जो घोला के निवासी थे, पानीहाटी उत्सव में गए थे। वहां किसी समूह के साथ उनका विवाद हो गया। मेला समाप्त होने के बाद घर लौटते समय उसी समूह के लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा।
मारपीट के बाद घर लौटने पर तनमय सरकार की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। परिजनों ने पहले उन्हें एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर होने पर आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान एक जनवरी को उनकी मौत हो गई।
घटना की शिकायत मिलने के बाद खड़दह थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 में मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में दीप अधिकारी (18), देबजीत दास (18), शिबम दास उर्फ टाटान (20) और आकाश नस्कर उर्फ बड़ों (22) शामिल हैं। सभी आरोपित सोदपुर और आसपास के इलाकों के रहने वाले हैं।
पुलिस ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपितों को पुलिस हिरासत की मांग के साथ अदालत में पेश किया जाएगा। मामले की जांच जारी है और यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि घटना में और कोई व्यक्ति शामिल था या नहीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



