खड़गपुर मंडल में सघन टिकट जांच अभियान, 309 यात्री पकड़े गए
- Admin Admin
- Dec 20, 2025
खड़गपुर, 20 दिसंबर (हि. स.)। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल द्वारा शनिवार को विभिन्न ट्रेनों में सघन विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य बिना टिकट अथवा अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना और रेलवे नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना था।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, जांच के दौरान बिना टिकट और अनियमित टिकट लेकर यात्रा करने के कुल 309 मामले सामने आए। इन यात्रियों से एक लाख 92 हजार 140 का जुर्माना वसूल किया गया।
यह विशेष अभियान मंडल की कई प्रमुख ट्रेनों में चलाया गया, जिनमें 12703-12704, 12857-12858, 22504, 12074, 12828, 12860, 12841, 22877, 22891, 12822, 12021 और 12833 शामिल रहीं।
खड़गपुर मंडल के अधिकारियों ने बताया कि ऐसे अभियान नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं, ताकि बिना टिकट यात्रा को हतोत्साहित किया जा सके, वैध टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों के हितों की रक्षा हो और रेलवे के राजस्व में वृद्धि सुनिश्चित की जा सके।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे सदैव उचित एवं वैध टिकट के साथ ही यात्रा करें, जिससे उनकी यात्रा सुरक्षित, सुगम और बाधारहित बनी रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



