खड़गपुर में गांजा तस्करी का भांडाफोड़, सात अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 23, 2025

खड़गपुर, 23 दिसंबर (हि.स.)।
खड़गपुर ग्रामीण थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए 22 किलो गांजा के साथ सात अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान तस्करी में प्रयुक्त एक ट्रक और एक स्कॉर्पियो वाहन भी जब्त किया गया है।
सोमवार शाम खड़गपुर ग्रामीण थाना परिसर में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में खड़गपुर के एसडीपीओ धीरज ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा पुलिस को हाल के दिनों में गांजा तस्करी से जुड़ी आपराधिक गतिविधियों की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर खड़गपुर ग्रामीण थाना पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर बसंतपुर के समीप कालिआडा इलाके में विशेष अभियान चलाया। अभियान के दौरान एक ट्रक और एक स्कॉर्पियो वाहन को रोका गया, जिनकी तलाशी लेने पर कुल 22 किलो गांजा बरामद हुआ।
एसडीपीओ ने बताया कि कार्रवाई के दौरान आरोपितों के पास से 11 हजार रुपये नकद तथा कुछ वाहनों की फर्जी नंबर प्लेट भी जब्त की गई हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार सभी सात आरोपित एक संगठित अंतरराज्यीय गांजा तस्करी गिरोह से जुड़े हैं और इनका संबंध बिहार, हरियाणा सहित अन्य राज्यों से है।
पुलिस के अनुसार, सभी सात आरोपितों को सोमवार खड़गपुर महकमा अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपितों से गहन पूछताछ कर पूरे तस्करी नेटवर्क, आपूर्ति के स्रोत और संभावित ठिकानों का पता लगाने में जुटी है।
एसडीपीओ धीरज ठाकुर ने कहा “मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। ऐसे अपराधों में शामिल किसी भी आरोपित को बख्शा नहीं जाएगा।”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



