खड़गपुर मंडल में आरपीएफ ने लौटाया यात्रियों का छूटा सामान

खड़गपुर मंडल में आरपीएफ द्वारा बरामद सामान यात्री को लौटाते अधिकारी।खड़गपुर मंडल में आरपीएफ द्वारा बरामद सामान यात्री को लौटाते अधिकारी।

खड़गपुर, 27 नवंबर (हि.स.)। खड़गपुर मंडल की रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने एक बार फिर अपनी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का परिचय देते हुए अलग-अलग ट्रेनों में यात्रियों द्वारा छोड़े गए सामान को सुरक्षित रूप से बरामद कर उनके मालिकों को सौंप दिया। गुरुवार शाम प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

25 और 26 नवंबर को दर्ज तीन मामलों में आरपीएफ ने शीघ्र कार्रवाई कर कीमती बैग और वॉलेट वापस कर यात्रियों को राहत पहुंचाई।

26 नवंबर को एक यात्री द्वारा बगनान स्टेशन पर उतरते समय ट्रेन संख्या 38808 में बैग छूटने की शिकायत दर्ज कराई गई। आरपीएफ ने ट्रेन के संत्रागाछी पहूंचते ही तलाशी अभियान चलाकर महिलाओं के कोच से बैग बरामद किया। सत्यापन के बाद बैग को संत्रागाछी पोस्ट पर यात्री को सौंप दिया गया।

25 नवंबर को रेल मदद के माध्यम से दर्ज शिकायत में बताया गया कि कोच B2 में एक यात्री का वॉलेट छूट गया है। आरपीएफ ने वॉलेट ढूंढ निकाला, जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड और नकदी मौजूद थी। 26 नवंबर को यात्री के पुत्र को पहचान सत्यापित करने के बाद वॉलेट सुरक्षित सौंप दिया गया।

एक अन्य शिकायत में 26 नवंबर को बताया गया कि ट्रेन संख्या 22836 में एक बैग छूट गया है। ट्रेन के शालीमार पहुंचते ही आरपीएफ ने कोच S1 से काला बैग बरामद किया और आवश्यक औपचारिकताओं के बाद उसे यात्री को लौटा दिया।

आरपीएफ, खड़गपुर मंडल ने यात्रियों की सुरक्षा, सहयोग और त्वरित सेवा सुनिश्चित करने के अपने संकल्प को पुनः सिद्ध किया है। मंडल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि किसी भी सामान के खोने या छूटने पर तुरंत रेल मदद (139) या निकटतम आरपीएफ पोस्ट से संपर्क करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता