स्क्रैप गोदाम में भीषण आग

खड़गपुर, 06 जनवरी (हि.स.)।

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर लोकल थाना अंतर्गत कलाइकुंडा क्षेत्र के शोभापुर में सोमवार रात एक स्क्रैप गोदाम में भीषण आग लगने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। आग लगने का कारण संभवतः शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं, जिससे गोदाम के आसपास रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई। गोदाम में बड़ी मात्रा में पुराने ड्रम और अन्य स्क्रैप सामग्री रखी हुई थी, जिसके कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। तत्काल खड़गपुर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन दूरी अधिक होने के कारण समय लगने की आशंका थी।

दमकल कर्मियों की तत्परता से कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि आग आसपास के रिहायशी इलाके तक फैल जाती तो स्थिति अत्यंत भयावह हो सकती थी।

जिला आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष गोपाल खटुआ ने बताया कि उक्त स्क्रैप गोदाम स्थानीय निवासी शेख मंटू का है। गोदाम में रखी स्क्रैप सामग्री जलकर खाक हो गई है। हालांकि किसी प्रकार की जानहानि की सूचना नहीं है, लेकिन गोदाम मालिक को भारी आर्थिक नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता