खड़गपुर मंडल में विशेष टिकट जांच अभियान, 390 यात्री पकड़े गए
- Admin Admin
- Dec 27, 2025


खड़गपुर, 27 दिसंबर (हि. स.)। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल द्वारा बिना टिकट और अनियमित यात्रा पर रोक लगाने के उद्देश्य से शनिवार को विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान खड़गपुर–हावड़ा, खड़गपुर–बालेश्वर और खड़गपुर–टाटा रेलखंड पर प्रमुख ट्रेनों और स्टेशनों में संचालित किया गया।
रेलवे प्रशासन के अनुसार, अभियान के दौरान 22504, 12842, 12841, 12021, 22892, 12703, 12704, 12828, 12860, 12074, 12073, 12859, 22877 और 18044 सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनों की जांच की गई। इस दौरान बिना टिकट अथवा अनियमित टिकट पर यात्रा कर रहे कुल 390 यात्रियों को पकड़ा गया।
रेलवे नियमों के तहत इन यात्रियों से कुल दो लाख 53 हजार 635 रुपये का जुर्माना वसूला गया। यह अभियान टिकट जांच कर्मियों की टीम द्वारा चलाया गया, जिसका उद्देश्य ईमानदार यात्रियों के हितों की रक्षा करना तथा यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करना था।
मंडल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार के विशेष टिकट जांच अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे, ताकि अनधिकृत यात्रा पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके और यात्रियों को सुरक्षित, अनुशासित एवं आरामदायक यात्रा का अनुभव मिल सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



