खड़गपुर मंडल में जीएम का व्यापक निरीक्षण, नई सुविधाओं का उद्घाटन
- Admin Admin
- Nov 29, 2025



खड़गपुर, 29 नवंबर (हि. स.)।
दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने शनिवार को खड़गपुर मंडल के विभिन्न महत्वपूर्ण रेलवे प्रतिष्ठानों का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परिचालन सुरक्षा, यात्री सुविधाओं, बुनियादी ढांचे और कर्मचारियों से संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
निरीक्षण की शुरुआत सांतरागाछी स्टेशन और सांतरागाछी कोचिंग डिपो से हुई, जहां उन्होंने यात्री सुविधाओं, स्वच्छता, सुरक्षा इंतज़ाम और कोचिंग रख-रखाव से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने शालीमार स्टेशन का दौरा किया और वहां की सार्वजनिक सुविधाओं, इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग रूम और कोचिंग यार्ड की स्थिति की समीक्षा की।
महाप्रबंधक ने शालीमार से खड़गपुर तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया, जिसमें उन्होंने ट्रैक की स्थिति, सिग्नलिंग व्यवस्था और विभिन्न यार्डों के लेआउट पर विशेष ध्यान दिया।
खड़गपुर स्टेशन पहुंचने के बाद उन्होंने स्टेशन परिसर और डीआरएम वन स्थित नियंत्रण कार्यालयों का निरीक्षण किया। इसी दौरान जीएम और डीक और कार्यालय में पुनर्निर्मित एवं विस्तारित मंडलीय नियंत्रण कार्यालय का उद्घाटन किया, जिससे परिचालन निगरानी और समन्वय क्षमता में वृद्धि होगी।
इसके बाद उन्होंने खड़गपुर स्टेशन के (रिले रूम इंटरलॉकिंग) सिस्टम की भी समीक्षा की। कर्मचारियों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए उन्होंने घाटशिला में नए संयुक्त क्रू एवं टीएमआर तथा रनिंग रूम का वर्चुअली उद्घाटन किया, जिससे रनिंग स्टाफ को बेहतर विश्राम और ब्रीफिंग सुविधाएं मिलेंगी।
खड़गपुर स्थित मंडलीय रेलवे अस्पताल में भी जीएम ने चिकित्सा सुविधाओं और कर्मचारी हित में उपलब्ध सेवाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान अनिल कुमार मिश्रा ने रेलवे में सुरक्षा, समयपालन, स्वच्छता, बुनियादी ढांचे के रखरखाव और यात्री सेवाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर जोर दिया। उन्होंने मंडल और मुख्यालय के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को उनके कार्य और समर्पण के लिए सराहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



