उत्तर प्रदेश के कई जिलों में चोरी और धोखाधड़ी करने वाला रिहान बागपत में गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 08, 2026
बागपत, 08 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में चोरी और धोखाधड़ी कर आतंक मचाने वाले रिहान नाम के एक बदमाश को खेकड़ा कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से, पीली धातु का सामान, नकदी और स्कूटी बरामद की गई है।
बागपत जिले की खेकड़ा कोतवाली पुलिस को जोगिंदर ने लिखित शिकायत दी थी की एक व्यक्ति गैस सिलेंडर चूल्हा फ्री में दिलवाने के नाम पर घर पर घुसा और महिला को बहला फुसलाकर घर से कीमती सामान लेकर फरार हो गया। खेकड़ा पुलिस ने जांच कर संभल जिले के रिहान पुत्र अनवर को गिरफ्तार किया है, जो गाजियाबाद के भोपुरा में रह रहा था। आरोपित पर उत्तर प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक जिलों में 19 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित के पास से धोखाधड़ी कर लूटे गए सोने के आभूषण, 12550 रुपए और एक स्कूटी बरामद की गई है। खेकड़ा थाना प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा ने गुरुवार काे बताया कि यह आरोपित मेरठ, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, गाजियाबाद, बागपत सहित कई थानों में अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी



