सोनीपत: युवक के अपहरण व फिरौती मांगने के विरोध में ग्रामीणों ने लगाया जामा
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
-एसीपी ने परिवार को दिया कार्रवाई का आश्वासन
सोनीपत, 12 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत में 21 वर्षीय युवक के अपहरण, बंधक बनाकर पीटने और
25 लाख की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। युवक आदित्य दस दिसंबर को
घर से निकला था। कुछ देर बाद परिवार के मोबाइल पर उसी नंबर से धमकी भरी पोस्ट और एक
वीडियो भेजी गई, जिसमें वह हाथ बंधे हुए दिखाई दे रहा था और उसके शरीर पर चोट के निशान
भी दिख रहे थे। किसी की गिरफ्तारी ना होने पर शुक्रवार को सांदल कलां के ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा
दिया।
परिवार को भेजी गई पोस्ट में 25 लाख रुपए तैयार करने की बात
कही गई और चेतावनी दी गई कि पुलिस के पास जाने पर लड़का मृत मिलेगा, जबकि रकम देने
पर उसे जीवित छोड़ दिया जाएगा। परिवार को संदेश मिलते ही हड़कंप मच गया और उन्होंने
तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने संदिग्ध हालात में लापता होने का मामला दर्ज कर
लिया, लेकिन किसी आरोपी की गिरफ्तारी न होने से गांव सांदल कलां के ग्रामीणों ने सोनीपत
के पुरखास खानपुर मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक युवक बरामद
नहीं होता और आरोपी पकड़े नहीं जाते, सड़क नहीं खोली जाएगी।
गांव सांदल कलां निवासी
सोमपाल ने बताया कि उनका बेटा आदित्य कालूपुर चुंगी स्थित एफसीआई गोदाम में बिजली कारीगर
के रूप में काम करता था। वह दस दिसंबर को दोपहर एक बजकर पैंतीस मिनट पर ड्यूटी से घर
लौटा और पिता से शहर जाने की बात कहकर बाइक की चाबी उन्हें दे दी। इसके बाद वह पैदल
ही निकल गया और फिर दिखाई नहीं दिया।
कुछ देर बाद आदित्य के मोबाइल से उसके पिता को एक पोस्ट भेजी
गई, जिसमें किसी लड़की के साथ विवाद का आरोप लगाते हुए परिवार को गाली दी गई और पच्चीस
लाख रुपए की मांग की गई। धमकी दी गई कि रकम में देरी होने पर प्रतिदिन पांच लाख रुपए
बढ़ा दिए जाएंगे। परिवार का कहना है कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं है और आदित्य
भी शांत स्वभाव का है। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से ग्रामीणों में नाराजगी बढ़
गई। जाम के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों, नौकरी पर निकलने वाले युवाओं और खानपुर मेडिकल
कॉलेज की ओर जाने वाले मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। परिवार ने मांग
की है कि जल्द से जल्द आरोपियों की पहचान कर आदित्य को सुरक्षित वापस लाया जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना



