
संभल, 12 दिसम्बर (हि.स.)। संभल में 17 दिन पहले लापता हुए 10 वर्षीय किशोर कमल सिंह का शव एक तालाब से बरामद हुआ है। उसका शव सड़ी-गली अवस्था में मिला। इससे पहले, 29 नवम्बर को उसके बड़े भाई अमरपाल सिंह (14) का शव गन्ने के खेत से मिला था। दोनों भाई 26 नवम्बर को बारात में जाते समय लापता हो गए थे।
घटना जनपद संभल की गुन्नौर तहसील के धनारी थाना क्षेत्र के गांव भकरौली की है। शुक्रवार शाम करीब 5 बजे कमल सिंह का शव तालाब से मिला। कमल सिंह और उसका बड़ा भाई अमरपाल 26 नवम्बर को धनारी थाना क्षेत्र के मझोला गांव में अपनी ननिहाल से बारात में शामिल होने निकले थे। परिजनों के अनुसार रास्ते में उनके मौसेरे भाई धर्मवीर ने उन्हें बाइक पर बैठाकर बारात में ले जाने के बहाने पिकअप से उतार लिया था। जब दोनों भाई बारात में नहीं पहुंचे, तो परिवार ने उनकी तलाश शुरू की और धनारी पुलिस को सूचना दी। पिता ने बारातियों से मिली जानकारी के आधार पर धर्मवीर के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
29 नवम्बर को रजपुरा थाना क्षेत्र के सिंघौली कल्लू गांव में एक गन्ने के खेत से बड़े भाई अमरपाल सिंह का शव मिला था। शुरुआत में उसकी पहचान नहीं हो पाई थी, लेकिन बाद में उसकी शिनाख्त अमरपाल के रूप में हुई।
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अनुकृति शर्मा ने बताया कि बरामद शव की पहचान लापता कमल सिंह के रूप में हुई है। शव की स्थिति देखकर लग रहा है कि उसकी हत्या कई दिन पहले की गई थी। पुलिस आरोपित धर्मवीर की तलाश कर रही है। इस मामले में एसओजी, पांच थानों की पुलिस और कुल 10 टीमें लगाई गई हैं।
बता दें कि आरोपी धर्मवीर मोबाइल फोन नहीं चलाता है, उसका अपने किसी भी साथी के साथ सम्पर्क नहीं है। पुलिस की टीमें उसके सम्पर्क के लोगों पर निगाह बनाए हुए हैं, जिसकी बाद भी वह पुलिस की पकड़ से अभी दूर है।
हिन्दुस्थान समाचार / Nitin Sagar



