शहीद रवि कुमार की स्मृति में किश्तवाड में भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

जम्मू,, 29 दिसंबर (हि.स.)। किश्तवाड में शहीद राइफलमैन रवि कुमार, कीर्ति चक्र (मरणोपरांत) की याद में ‘राइफलमैन रवि कुमार मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट’ का भव्य समापन हुआ।

12 सितंबर 2023 को राजौरी के नरला क्षेत्र में आतंकवादियों से भिड़ते हुए असाधारण वीरता दिखाने वाले रवि कुमार ने अपने साथी को बचाते हुए अंतिम सांस तक लड़ाई जारी रखी थी और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था। इसी अदम्य साहस और प्रेरणा को सलाम करते हुए किश्तवाड बटालियन ने ऑपरेशन सद्भावना के तहत इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जिसमें 114 पुरुषों और 2 महिला टीमों ने हिस्सा लिया। समापन समारोह में प्रसिद्ध गायिका समृद्धि सेन की प्रस्तुति और वुशु अकादमी के छात्रों का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा।

रोमांचक फ़ाइनल में बार एसोसिएशन ने वॉरियर्स किश्तवाड को एक विकेट से हराया जहाँ मेहमूद उर रहमान मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए। कार्यक्रम में शहीद के पिता सुभाष चंदर, कमांडर 5 सेक्टर असम राइफल्स, एसएसपी नरेश सिंह, एसपी ऑपरेशंस निसार खोजा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे और शहीद के बलिदान को नमन किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता