खिदिरपुर उत्सव में विविध आयोजनों की धूम

कोलकाता, 20 जनवरी (हि.स.)। हर साल की तरह इस साल भी खिदिरपुर उत्सव के द्वारा विविध आयोजन किए गए। वार्ड नंबर 77 के हरि सभा स्ट्रीट पर हुए इस उत्सव रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर में लोगों का जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिला।

इस मौके पर चित्रकला प्रतियोगिता व रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें तीन हजार बच्चों ने अपनी कला और रचनात्मकता का बेहतर प्रदर्शन किया।

खिदिरपुर उत्सव के महासचिव राजेश कुमार साव ने बताया कि इस दौरान दस हजार जरुरतमंद लोगों के बीच कंबल और महिलाओं को साड़ियों का वितरण किया गया। राजेश कुमार साव ने मीडिया कर्मियों से बात करते कहा कि खिदिरपुर उत्सव हमेशा समाज के हर जरूरतमंद के साथ खड़ा रहेगा। यह भी कहा गया कि 31 जनवरी से खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रतियोगिता में राज्य के साथ-साथ बाहर के राज्यों से भी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष मधुप