बड़े दिन पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कोलकाता मेट्रो की खास पहल, व्यस्त स्टेशनों पर कड़े इंतजाम
- Admin Admin
- Dec 25, 2025
कोलकाता, 25 दिसंबर (हि. स.)। बड़े दिन के अवसर पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए कोलकाता मेट्रो रेल प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने का फैसला किया है। यात्रियों की सुरक्षित और सुचारु आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए आज विशेष सुरक्षा लागू किए गए हैं।
मेट्रो सूत्रों के अनुसार, एसप्लानेड, पार्क स्ट्रीट, मैदान, रवींद्र सदन, दमदम और दक्षिणेश्वर जैसे व्यस्त मेट्रो स्टेशनों पर अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की तैनाती की गई है। महिला और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पार्क स्ट्रीट मेट्रो स्टेशन पर पर्याप्त संख्या में महिला आरपीएफ अधिकारी और जवानों को तैनात किया गया है। विशेष परिस्थितियों से निपटने के लिए पार्क स्ट्रीट, मैदान और एसप्लानेड मेट्रो स्टेशनों पर एक-एक स्पेशल टीम को स्टैंडबाय फोर्स के तौर पर रखा गया है। इसके साथ ही इन तीनों स्टेशनों के लिए एक क्विक रिस्पॉन्स टीम भी तैयार रखी गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।
लगातार निगरानी बनाए रखने के लिए सेंट्रल कंट्रोल रूम में अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी प्रमुख स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए कड़ी निगरानी जारी रहेगी।
पार्क स्ट्रीट मेट्रो स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण के लिए क्यू मैनेजर, लाउड हेलर, रस्सियों और अन्य यात्री नियंत्रण व्यवस्थाओं का इस्तेमाल किया जाएगा। सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए स्निफर डॉग के जरिए तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके अलावा, एक अधिकारी और चार कर्मियों की एक अतिरिक्त ‘स्पेशल टीम’ भी पार्क स्ट्रीट मेट्रो स्टेशन पर तैनात रहेगी।
मेट्रो प्रशासन का कहना है कि इन विशेष इंतजामों से बड़े दिन के दौरान यात्रियों को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और परेशानी-मुक्त मेट्रो सेवा मिल सकेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



