विश्व हिंदी दिवस पर नागौरी ट्रस्ट के आयोजन में छात्रों ने किया काव्य पाठ

कोलकाता 12 जनवरी (हि.स.)। रामगोपाल सोहिनी देवी नागोरी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हिन्दी दिवस के उपलक्ष में प्रति वर्ष होने वाले आयोजन की कड़ी में आठवां कार्यक्रम साेमवार काे स्थानीय रोटरी सदन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के ५७ प्रतिभागियों ने भाग लेकर कविताओं की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम अध्यक्ष सुप्रसिद्ध समाजसेवी व अधिवक्ता योगेश राज उपाध्याय, सरिता नागोरी, बिमला बियानी, अरूण प्रकाश मल्लावत, डॉ. श्रीबल्लभ नागोरी एवं राजेश नागोरी ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर आयोजन का शुभारंभ किया। प्रतिभागियों ने गणेश वंदना व सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।

निणार्यकगण में स्नेहलता बैद, शशी लाहोटी, प्रतिभा सिंह एवं अरविंद कुमार सिंह शामिल थे।

आयोजन की अध्यक्षता कर रहे योगेश राज उपाध्याय ने कहा कि बच्चों का यह प्रयास सराहनीय है। नागौरी परिवार ने यह आयोजन करके ना केवल स्व. रामगोपाल, सोहनी देवी व बद्रीविशाल नागोरी को श्रद्धांजलि दी है बल्कि हिंदी की सेवा भी कर रहा है। उन्होंने कहा कि बड़ों की ज़िम्मेदारी बनती है कि वे सहज रूप से हिंदी का व्यवहार करें व सभी से आग्रह किया कि बच्चो को मातृभाषा का व्यवहार करवायें।

कार्यक्रम में शिव कुमार लोहिया, भागीरथ चांडक, बुलाकी दास मिमानी, रमेश भैया, अशोक कुमार चांडक, अशोक दवारकाणी, राम कुमार बिन्नानी, मुरलीमनोहर मानधना, किशनगोपाल मानधना, भगवती प्रसाद मूंदड़ा, अनिल लखोटिया, राजीव केजरीवाल, मुकुंद राठी, प्रेम सादानी, सुनिल लोहिया, अजय लड्ढा, पुनम सादानी, निलम चौधरी, मृदुला लड्ढा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन अल्का महेश्वरी ने किया।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष मधुप