कोलकाता, 05 जनवरी (हि. स.)। कोलकाता के पार्क सर्कस क्षेत्र में सोमवार तड़के एक अत्यंत दुखद हादसा हुआ। एक पुराने एवं जीर्ण-शीर्ण मकान का छज्जा गिरने से 61 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गई, जबकि एक बालिका सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार समीपवर्ती नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है।
यह दुर्घटना पार्क सर्कस लोहापुल क्षेत्र के 65 नंबर वार्ड अंतर्गत शमसुल हुदा रोड स्थित 46/एच/ई संख्या के एक पुराने तीन मंजिला भवन में सोमवार तड़के लगभग तीन बजे घटी। मृतका राबिया खातून अपने परिवार के साथ भवन की पहली मंजिल पर रहती थीं। रात के समय परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में थे, तभी अचानक भवन का छज्जा टूटकर नीचे गिर पड़ा।
इस हादसे में परिवार के लगभग सभी सदस्य घायल हो गए। उन्हें तुरंत नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने राबिया खातून को मृत घोषित कर दिया। उनके सिर में गंभीर चोट आई थी। वहीं, नौ वर्षीय आयेशा खातून, उमर उर्फ दानिश आलम (16) तथा वाहिद अब्दुल (55) घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं। चिकित्सकों के अनुसार, आयेशा को मामूली चोटें आई हैं।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही सुबह स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के पार्षद घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि भवन अत्यंत जर्जर और असुरक्षित स्थिति में था। भवन मालिक को पहले ही मरम्मत कराने के लिए सचेत किया गया था, लेकिन इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया। पार्षद के अनुसार, भवन की उपेक्षा और लापरवाही के कारण यह भीषण दुर्घटना घटी।
घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासियों ने भी भवन मालिक की लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रशासन से कोलकाता के पुराने और असुरक्षित भवनों की शीघ्र जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



