कोलकाता में सीए की हत्या के बाद डेटिंग ऐप्स पर बढ़ते अपराधों को लेकर पुलिस की चेतावनी
- Admin Admin
- Nov 27, 2025
कोलकाता, 27 नवंबर (हि. स.)। कोलकाता के कसबा इलाके में चार्टर्ड अकाउंटेंट आदर्श लोसाल्का की हत्या के बाद पुलिस ने डेटिंग ऐप्स के जरिए बने रिश्तों को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की है। पुलिस ने साफ कहा है कि डेटिंग ऐप्स पर बनी नई पहचान के आधार पर मिलने जाने से पहले लोग जरूरी सावधानी बरतें, क्योंकि हाल के दिनों में ठगी, ब्लैकमेलिंग और लूटपाट जैसी घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं।
आदर्श लोसाल्का की हत्या उसी महिला और उसके साथी ने की, जिससे उनकी मुलाकात एक डेटिंग ऐप पर हुई थी। पुलिस के अनुसार, महिला ने उनसे 20 हजार रुपये की मांग की थी। विरोध करने पर दोनों ने मिलकर उनकी हत्या कर दी। गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ में माना कि वे ऐप के जरिए लोगों को फंसाकर पैसे वसूलते थे।
पुलिस का कहना है कि कोलकाता और आसपास के जिलों में कई लोग डेटिंग ऐप्स पर बने रिश्तों के झांसे में आकर बड़ी रकम गंवा चुके हैं। कुछ गिरोह महिलाओं और पुरुषों की मिलीभगत से युवाओं को ‘स्पेशल फ्रेंडशिप’ के नाम पर फंसाकर ठगी कर रहे हैं। कई मामलों में महिलाएं होटल तक साथ जाती हैं और फिर नशा कराकर, ब्लैकमेल कर या मौका पाकर लूट कर फरार हो जाती हैं।
इसी पृष्ठभूमि में कोलकाता पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि डेटिंग ऐप्स पर बने नए संपर्कों को बैंक विवरण, एटीएम पिन, निजी जानकारी या मोबाइल का पासवर्ड बिल्कुल न दें। पुलिस ने यह भी कहा कि होटल या किसी निजी जगह पर जाते समय कीमती सामान और एटीएम कार्ड साथ ले जाने से बचना चाहिए और किसी भी तरह का ऑनलाइन भुगतान सावधानी से करना चाहिए ताकि सामने वाला मोबाइल का पिन या पैटर्न न देख सके।
पिछले महीने पुलिस ने मिंटो पार्क के पास एक कॉल सेंटर पर छापेमारी कर 17 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें 16 महिलाएं शामिल थीं। यह गिरोह डेटिंग में रुचि दिखाने का दिखावा कर लोगों से पैसे वसूलता था।
इसी तरह, ईस्ट जादवपुर में एक महिला ने एक कारोबारी को होटल में बुलाकर शराब पिलाई और उसके बेहोश होने पर सोना लूटकर फरार हो गई।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि डेटिंग ऐप्स के जरिए मिलने वालों से बातचीत और मुलाकात के दौरान सावधानी ही ऐसी घटनाओं से बचने का सबसे प्रभावी उपाय है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



