257 में से 245 निवासियों ने पीएफआर के समर्थन में किए हस्ताक्षर
- Admin Admin
- Dec 30, 2025
इटानगर, 30 दिसंबर (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश अपर सियांग जिले के कंकर गांव के अधिकांश परिवारों ने आज सियांग ऊपरी बहुउद्देशीय परियोजना (एसयूएमपी) के लिए पूर्व-व्यवहार्यता रिपोर्ट (पीएफआर) प्रक्रिया के समर्थन में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
ग्रामीण विकास मंत्री ओजिंग तासिंग और मारियांग गेकू के विधायक ओनी पन्यांग ने आज इटानगर में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि ऊपरी सियांग जिले के कोमकार गांव के अधिकांश परिवारों ने प्रस्तावित सियांग ऊपरी बहुउद्देशीय बांध से संबंधित पूर्व-व्यवहार्यता रिपोर्ट (पीएफआर) पर सहमति दे दी है।
मंत्री के अनुसार, कोमकार गांव के 257 परिवारों में से 245 ने पीएफआर के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। तासिंग ने कहा, “पहले कोमकार गांव से कड़ा विरोध देखने को मिला था। इसका मुख्य कारण गलत सूचना और गलत प्रतिक्रिया थी।” उन्होंने कहा कि व्यापक चर्चाओं और परामर्शों से ग्रामीणों की शंकाओं को दूर करने में मदद मिली।
इस घटनाक्रम पर संतोष व्यक्त करते हुए तासिंग ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश सरकार के साथ बैठक के बाद कोमकार के निवासियों ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने पर सहमति जताई है। उन्होंने बताया कि शेष परिवारों के साथ बातचीत जारी है और उन्हें विश्वास है कि वे भी इस योजना में शामिल हो जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी



