उद्योग मंत्री देवांगन आज काेरबा में  कराेड़ाें के विकास कार्यो का करेंगे भूमिपूजन

रायपुर 12 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन आज शुक्रवार काे कोरबा जिले में 1 करोड़ 5 लाख रुपये के विकास कार्यो का भूमिपूजन करेंगे।

मंत्री देवांगन आज अपरान्ह 3 बजे कोरबा के सीतामणी चौक में नगर-निगम कोरबा के अंतर्गत 6 कार्यो को भूमिपूजन करेंगे इनमें वार्ड क्रमांक 1 अतंर्गत शा.उ.मा.वि. कोरबा के सामने सीसी रोड नाली निर्माण कार्य लागत 10 लाख रुपये, वार्ड क्रमांक अंतर्गत ईदगाह में इंदरा नगर आंगनबाड़ी कलवर्ट तक नाली निर्माण कार्य लागत 30 लाख रुपये, वार्ड क्रमांक 6 अतंर्गत पुरानी बस्ती कोरबा में सर्वमंगला फ्लोर मिल से मंडारीर चौक तक सीसी रोड निर्माण कार्य स्वीकृत 12 लाख रुपये के कार्यो का भूमिपूजन करेंगे। इस मौके पर नगर पालिक निगम कोरबा महापौर संजू देवी राजपूत उपस्थित रहेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल