कोटा मंडल में दिव्यांग यात्रियों को 808 रियायत कार्ड जारी, नए प्रमाणपत्र प्रारूप से प्रक्रिया हुई सरल

काेटा, 13 जनवरी (हि.स.)। दिव्यांग यात्रियों की सुविधा और रेल यात्रा को अधिक सुलभ बनाने के उद्देश्य से कोटा रेल मंडल द्वारा वर्ष 2025 के दौरान उल्लेखनीय कार्य किया गया है।

मंडल रेल प्रबंधक अनिल कालरा के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन के नेतृत्व में 01 जनवरी से 31 दिसंबर 2025 के बीच कुल 808 रेलवे दिव्यांग रियायत कार्ड जारी किए गए।

इन रियायत कार्डों के माध्यम से पात्र दिव्यांग यात्रियों को रेलवे किराये में 25 प्रतिशत से 75 प्रतिशत तक की विशेष छूट प्रदान की जाती है। साथ ही, नियमानुसार परिचारक के साथ यात्रा करने की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे दिव्यांग यात्रियों की यात्रा अधिक सुरक्षित और सहज बनती है।

कोटा मंडल के दिव्यांग सेल प्रभारी जयराम मीणा के अनुसार, भारतीय रेलवे द्वारा दृष्टिहीन, मानसिक रूप से अस्वस्थ, श्रवण एवं वाणी बाधित तथा शारीरिक रूप से दिव्यांग यात्रियों को निर्धारित श्रेणियों के अनुसार किराये में रियायत दी जाती है। वर्ष 2025 से रियायत प्रमाणपत्र के प्रारूप में महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है, जिसके तहत दृष्टिहीन यात्रियों के लिए अलग प्रारूप तथा अन्य श्रेणियों के लिए अलग प्रारूप लागू किया गया है। विशेष रूप से 90 प्रतिशत या उससे अधिक दृष्टिहीनता वाले यात्रियों के लिए रियायत का स्पष्ट प्रावधान किया गया है।

यदि दिव्यांग यात्री के साथ कोई सहयोगी यात्रा करता है, तो उसे भी समान रियायत का लाभ मिलता है। जारी किए गए रियायत कार्ड की जानकारी रेलवे के सॉफ्टवेयर में अद्यतन की जाती है, जिससे टिकट बुकिंग के समय कार्ड की प्रति प्रस्तुत कर या ई-टिकट के माध्यम से भी आसानी से छूट का लाभ लिया जा सकता है।

दिव्यांग रियायत कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया गया है। इसके लिए जिला चिकित्सा अस्पताल द्वारा जारी दिव्यांग प्रमाणपत्र, पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत सरकारी अस्पताल से जारी रेलवे रियायत प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र तथा पासपोर्ट आकार का फोटो आवश्यक है। सभी दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड किए जाते हैं। सत्यापन के पश्चात कार्ड जारी कर आवेदक को एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जाती है।

दिव्यांग रियायत कार्ड से संबंधित किसी भी जानकारी या सहायता के लिए यात्री कोटा मंडल के दिव्यांग सेल प्रभारी जयराम मीणा से मोबाइल नंबर 9256104334 पर कार्य दिवसों में प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। कोटा मंडल द्वारा दिव्यांग यात्रियों को रेल यात्रा की मुख्यधारा से जोड़ने के प्रयास निरंतर जारी रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव