क्रीड़ा भारती की कबड्डी खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को

जयपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में आयोजित होने वाली खेल कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ 18 जनवरी को माध्यमिक भवन आदर्श विद्या मंदिर सीनियर सैकेंडरी स्कूल राजा पार्क में किया जाएगा। प्रतियोगिता का उद्देश्य कबड्डी खेल के प्रचार-प्रसार के साथ युवाओं में खेल भावना का विकास करना है।

क्रीड़ा भारती जयपुर प्रांत के अध्यक्ष राज नारायण शर्मा ने बताया कि उद्घाटन समारोह में विधायक रवि नैयर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रसिद्ध ओलंपियन खिलाड़ी एवं अर्जुन अवार्डी गोपाल सैनी करेंगे। वहीं जयपुर प्रांत अध्यक्ष डॉ. जी.एल. शर्मा, मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ, विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाएंगे।

आयोजकों के अनुसार इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों में कबड्डी को शामिल कराने के लिए सकारात्मक माहौल तैयार करना है।

प्रतियोगिता के उद्घाटन मुकाबले 18 जनवरी से शुरू होंगे। इस राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 160 टीमों ने पंजीकरण कराया है। प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग की टीमें अंडर-14, अंडर-17 और 17 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में हिस्सा लेंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित