जयपुर, 02 जनवरी (हि.स.)। नववर्ष के पावन अवसर पर गुलाबी नगरी जयपुर ने भगवान श्रीकृष्ण—बलराम के आशीर्वाद के साथ नववर्ष का शुभारंभ किया। नूतन वर्ष पर भगवान श्रीकृष्ण-बलराम सुनहरे रथ पर विराजमान होकर नगर भ्रमण को निकले। जिनके जयकारों से परकोटे का क्षेत्र भक्ति और उल्लास से गूंज उठा।
श्रीकृष्ण—बलराम की भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ शुक्रवार की दोपहर सिटी पैलेस के समीप स्थित ब्रजनिधि मंदिर से हुआ। शोभायात्रा चौड़ा रास्ता, बापू बाजार, जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार और छोटी चौपड़ से होती हुई पुनः ब्रजनिधि मंदिर पहुंची। जहां महाआरती के साथ इसका समापन हुआ।
नववर्ष के अवसर पर गुप्त वृन्दावन धाम के तत्वावधान में आयोजित यह शोभायात्रा वर्ष की सबसे भव्य धार्मिक यात्रा रही। जिसमें पूरे शहर से लाखों श्रद्धालुओं ने सहभागिता करते हुए भगवान के रथ को खींचकर नववर्ष का स्वागत किया।
भगवान श्रीकृष्ण-बलराम के रथ को सुनहरे रंग और सुगंधित पुष्पों से आकर्षक रूप से सजाया गया था। श्रद्धालुओं ने भगवान को पुष्प, फल और श्रीफल अर्पित कर भावपूर्ण स्वागत किया। जैसे ही शोभायात्रा आगे बढ़ी, पूरा परकोटा क्षेत्र हरिनाम संकीर्तन और भक्ति रस में सराबोर हो गया।
इस अवसर पर गुप्त वृन्दावन धाम के उपाध्यक्ष अनंत शेष दास ने शोभायात्रा में बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए सभी को नूतन वर्ष की शुभकामनाएं दीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



