कुलगाम में सार्वजनिक धूम्रपान के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई
- Admin Admin
- Jan 06, 2026
जम्मू,, 06 जनवरी (हि.स.)। कुलगाम पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान रोकने के अपने अभियान के तहत कई व्यक्तियों को कानून के अनुसार दंडित किया।
मुख्य शहर कुलगाम में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान उन लोगों को तत्काल जुर्माना लगाया गया जिन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान किया। पुलिस ने साथ ही लोगों को धूम्रपान के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक किया और सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान न करने की अपील की। कुलगाम पुलिस ने नागरिकों से सहयोग करने और एंटी-स्मोकिंग नियमों का कड़ाई से पालन करने की भी अपील की, साथ ही चेतावनी दी कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



