कुलगाम ने विश्व मानवाधिकार दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया

जम्मू,, 10 दिसंबर (हि.स.)। विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुलगाम द्वारा बैत-उल-हिलाल चावलगाम में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधिक सेवा प्राधिकरण टीम, अधिवक्ता समुदाय के सदस्य एवं विभिन्न संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुलगाम तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन श्री एजाज अहमद खान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने मुख्य संबोधन में उन्होंने मानवाधिकारों की सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि मानवाधिकार उल्लंघन को रोकने के लिए सभी संस्थाओं और नागरिकों को संयुक्त रूप से आगे आना होगा। उन्होंने जागरूकता, संवेदनशीलता और समयबद्ध कानूनी सहायता की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि सभी नागरिकों की गरिमा और अधिकारों की रक्षा हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम के दौरान एक बड़े प्रश्न उत्तर सत्र का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों और प्रतिभागियों ने मानवाधिकार मुद्दों, कानूनी उपायों और न्याय तक पहुंच सुनिश्चित करने में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुलगाम ने आश्वासन दिया कि वह आगे भी कानूनी जागरूकता फैलाने, मूलभूत अधिकारों की सुरक्षा करने और समाज के कमजोर वर्गों तक न्याय पहुंचाने की दिशा में अपने प्रयास जारी रखेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता