कुमाऊं आयुक्त ने किया निर्माणाधीन सर्किट हाउस का निरीक्षण

चंपावत, 28 नवंबर (हि.स.)। कुमाऊं मंडल के आयुक्त और मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत शुक्रवार को चम्पावत पहुंचे। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने हेलीपैड पर पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।

आयुक्त रावत ने इसके बाद सीधे निर्माणाधीन सर्किट हाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की और जिलाधिकारी से कार्य की विभिन्न अवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था को सख्त निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में उत्कृष्ट गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए और इसे निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा किया जाए।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने कहा कि यह सर्किट हाउस जिले में आने वाले विशिष्ट अतिथियों और प्रशासनिक अधिकारियों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा केंद्र होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसके निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्तापूर्ण निष्पादन को प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती, अपर जिलाधिकारी कृष्णनाथ गोस्वामी और पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी