राज्यपाल ने किए सांवलियाजी के दर्शन, कुमावत समाज के महाकुंभ में बोले, शिक्षा से मिटेगी गरीबी

चित्तौड़गढ़, 28 दिसंबर (हि.स.)। चित्तौड़गढ़। राजस्थान के राज्यपाल बागड़े रविवार को वैश्विक आस्था के केंद्र श्री सांवलियाजी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने दर्शन कर प्रदेश में खुशहाली एवं शांति के लिए कामना की। दर्शन के दौरान मंदिर में सुरक्षा के माकूल बंदोबस्त किए गए। मंदिर परंपरा के अनुसार राज्यपाल का स्वागत हुआ। बाद में राज्यपाल सांवलियाजी में गोवर्धन रंगमंच के डोम में पहुंचे। यहां उन्होंने कुमावत समाज की और से आयोजित किए जा रहे कुमावत समाज महाकुंभ 2025 को संबोधित किया।

समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि कुमावत समाज कारीगरी के अलावा खेती भी करता है। लेकिन खेती कम होती जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान का एक महत्व यह भी है कि विदेशी गाय कम सभी के देशी गाय हैं। राजस्थान का व्यक्ति गोभक्त है। साथ ही कई गोशालाएं भी है। गोशाला के लिए सरकार पैसे भी देते हैं। लोग बैल से खेती नहीं करते। राज्य सरकार से नंदी से खेती करने वाले को 30 हजार रुपए खाते में आएंगे। नंदी से खेती होगी तो गोबर होगा। खेत में खाद जाएगा और जैविक खेती होगी। आज कल खाद के चलते अनाज में केमिकल आता है। ऐसे अनाज सब्जी के साथ केमिकल हमारे शरीर में हटा है। इससे कैंसर के मरीज बढ़ रहे। कैंसर मुक्त करना है तो जैविक खेती करनी होगी। राज्यपाल ने कहा कि समाज के लोग आप सभी एकत्रित हो। अपने बच्चों को अच्छा पढ़ाओ और उन्हें अच्छी शिक्षा दो। आज के समय में शिक्षा महत्वपूर्ण हैं। राज्यपाल ने आव्हान किया कि जो शिक्षित हो गए है वे अपने समाज के युवाओं और बच्चों को पढ़ाएं तभी वे आगे बढ़ेंगे। शिक्षा से अपनी गरीबी मिटेगी। इसलिए सभी को अच्छी शिक्षा दो। शिक्षित होने से आगे की पीढ़ी सुधर जाएगी राज्यपाल ने कहा कि छात्रावास की कमी है तो इसके लिए सरकार को कहेंगे। कुमावत समाज के छात्रावास के लिए कोशिश की जाएगी। राज्यपाल ने कुमावत समाज की कारीगरी की प्रशंसा करते हुवे कहा कि समाज की ऐसी कारीगरी कहीं भी नहीं है।

राजस्थान एवं देश में कई बड़े भवन समाज ने दिए हैं।समारोह को प्रदेश सरकार के मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि कुमावत समाज पूरे प्रदेश में है तथा अलग-अलग स्थानों पर अलग काम करते हैं। हमारा समाज लंबे समय से राजस्थान के विकास के लिए काम करता है। कुमावत समाज राष्ट्र को आगे रखने का काम करता है। हम समाज को आगे बढ़ाने का काम कर रहे है। सरकार भौतिक सुविधाएं दे रही तो समाज आगे बढ़ रहा है। समाज के लिए छात्रावास की व्यवस्थाएं हो। महाकुंभ को आसींद के पूर्व विधायक नाथूराम कुमावत, मेवाड़ कुमावत सेवा संस्थान के अध्यक्ष शंकर लाल कुमावत ने भी संबोधित किया। समारोह में पूर्व विधायक एवं भूमि विकास बैंक के चेयरमैन बद्रीलाल जाट, बसपा जिला प्रभारी रमेश कुमावत भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल