युवाभारती हादसे को लेकर कुणाल का माकपा पर हमला

कोलकाता, 16 दिसंबर (हि. स.)। युवाभारती में हुए हादसे को लेकर तृणमूल नेता कुणाल घोष ने माकपा पर जोरदार हमला बोला है। मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में उन्होंने वामदलों को उनके शासनकाल की याद दिलाई और उन्हें आज साधु बनने का आरोप लगाया।

कुणाल घोष ने अपनी पोस्ट की शुरुआत करते हुए लिखा, हैलो कॉमरेड्स। इसके बाद उन्होंने वाम शासन के दौरान खेल के मैदानों में हुई दो बड़ी घटनाओं का जिक्र किया। पहली घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा कि 16 अगस्त 1980 को ईडन गार्डन में मोहनबागान-ईस्टबंगाल मैच के दौरान मैदान में भारी अव्यवस्था हुई थी। पुलिस पूरी तरह विफल रही और इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई थी। उस समय मुख्यमंत्री और पुलिस मंत्री दोनों ही पदों पर ज्योति बसु थे।

तृणमूल नेता ने सवाल उठाते हुए पूछा कि उस समय कौन सी जांच हुई थी और किसने इस्तीफा दिया था? उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में पूछा कि क्या आज बोलते हुए शर्म नहीं आती? साथ ही उन्होंने बताया कि आज भी तृणमूल कार्यकर्ता उस दिन रक्तदान कर शोक व्यक्त करते हैं।

दूसरी घटना का जिक्र करते हुए कुणाल ने 1996 के विश्व कप क्रिकेट सेमीफाइनल की बात कही। उन्होंने लिखा कि ईडन गार्डन में भारत-श्रीलंका के बीच खेले जा रहे सेमीफाइनल मैच में गड़बड़ी के चलते सब कुछ बंद करना पड़ा था। इस घटना से कोलकाता के साथ-साथ पूरे देश की छवि खराब हुई थी। उस समय मुख्यमंत्री ज्योति बसु, पुलिस मंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य और खेल मंत्री सुभाष चक्रवर्ती थे।

कुणाल ने फिर से सवाल दागते हुए पूछा कि उस समय कौन सी जांच हुई और किसने इस्तीफा दिया? क्या उन्हें ये घटनाएं याद हैं? अपनी पोस्ट के अंत में तीखा तंज कसते हुए उन्होंने लिखा, तब फेसबुक नहीं था इसलिए आज साधु बनकर क्रांतिकारी बन रहे हैं?

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय