विधायक देवयानी राणा ने एक अभिविन्यास और प्रशिक्षण शिविर का किया उद्घाटन

नगरोटा, 03 दिसंबर (हि.स.)। नगरोटा की विधायक देवयानी राणा ने आज एक अभिविन्यास और प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया। इसका मकसद जम्मू और कश्मीर और देश के दूसरे हिस्सों में होटल और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में स्थानीय युवाओं को मज़बूत बनाना और उन्हें नौकरी के मौकों के लिए तैयार करना है। यह प्रोग्राम एआरसी हॉस्पिटैलिटी, जम्मू के साथ मिलकर किया गया है ताकि युवा पीढ़ी के लिए स्किल डेवलपमेंट को बढ़ाया जा सके और कॉर्पाेरेट रास्ते खोले जा सकें।

शुरुआती सेशन में 18 से 27 साल के 200 से ज्यादा जोशीले युवाओं ने हिस्सा लिया। चुने गए उम्मीदवार 45 दिन के एक इंटेंसिव फ्री ट्रेनिंग कार्यक्रम से गुज़रेंगे, जिसमें ज़रूरी हॉस्पिटैलिटी स्किल, प्रोफेशनल ग्रूमिंग, कम्युनिकेशन और वर्कप्लेस रेडीनेस शामिल होंगे। पूरा होने के बाद एलिजिबल ट्रेनी को केंद्र शासित प्रदेश के अंदर और बाहर जाने-माने होटलों में प्लेसमेंट के लिए मदद की जाएगी।

इस मौके पर विधायक देवयानी राणा ने इस बात पर ज़ोर दिया कि युवाओं को ग्लोबल जॉब मार्केट की बदलती मांगों के हिसाब से अपनी स्किल्स को अपग्रेड करने के लिए एक्टिव कदम उठाने की ज़रूरत है। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटैलिटी सेक्टर विकास, स्थिरता और जोखिम के अपार अवसर देता है।

राणा ने कहा कि आज की दुनिया उन लोगों की है जो सीखने, ढलने और बेहतर करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं को आगे आना चाहिए, अपने स्किल सेट को बेहतर बनाना चाहिए और कॉन्फिडेंस के साथ कॉर्पाेरेट दुनिया में शामिल होना चाहिए। सही ट्रेनिंग और एटीट्यूड के साथ वे न सिर्फ प्रदेश में बल्कि देश में कहीं भी अच्छा करियर बना सकते हैं। मेरा विज़न है कि नगरोटा और जम्मू और कश्मीर के युवा लीडर, इनोवेटर और प्रोफेशनल के तौर पर उभरें जो समाज में सार्थक योगदान दें।

उन्होंने उन पहलों को सपोर्ट करने का अपना कमिटमेंट दोहराया जो शिक्षा और नौकरी के बीच के गैप को कम करती हैं, यह पक्का करती हैं कि युवाओं को इंडस्ट्री की ज़रूरतों के हिसाब से ट्रेनिंग प्रोग्राम मिलें। राणा ने एआरसी हॉस्पिटैलिटी की तारीफ़ की कि उसने एक ऐसा ट्रेनिंग और प्लेसमेंट प्लेटफॉर्म बनाया है जो टैलेंट को निखारता है और स्थानीय युवाओं के लिए नौकरी के मौके बढ़ाता है।

इस मौके पर बोलते हुए एआरसी हॉस्पिटैलिटी के सीईओ चितवन खुराना ने पार्टिसिपेंट्स की क्षमता पर भरोसा जताया और ऑर्गनाइज़ेशन के मिशन के बारे में बताया। खुराना ने कहा कि हॉस्पिटैलिटी सेक्टर तेज़ी से बढ़ रहा है और स्ट्रक्चर्ड ट्रेनिंग से हम युवाओं को स्टेबल और प्रतिष्ठित करियर बनाने में मदद कर सकते हैं। हमें देवयानी राणा जैसे कम्युनिटी लीडर्स के साथ पार्टनरशिप करने पर गर्व है जो युवाओं को एम्पावर करने के हमारे विज़न को शेयर करते हैं। कार्यक्रम एक इंटरैक्टिव सेशन के साथ खत्म हुआ, जिसमें एक्सपर्ट्स ने पार्टिसिपेंट्स को करियर पाथ, इंडस्ट्री की उम्मीदों और प्रोफेशनल डिसिप्लिन के महत्व के बारे में बताया।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता