भागलपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। जिले के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र में रविवार को गोलीबारी की एक बड़ी घटना सामने आई है। बाइक सवार अपराधियों ने मुरारी यादव को गोली मार दी। गोली लगने से मुरारी यादव गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि अपराधियों ने मुरारी यादव पर तीन राउंड फायरिंग की और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। प्रारंभिक जांच में घटना के पीछे भूमि विवाद की बात सामने आ रही है।
मुरारी यादव बायपास थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। वहीं भागलपुर सिटी एसपी शैलेंद्र सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। सिटी एसपी ने बताया कि गोलीबारी के कारणों को लेकर जांच जारी है और फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।
इधर घायल के भाई ने आरोप लगाया है कि मुरारी यादव चाय की दुकान पर बैठा हुआ था, तभी अशोक यादव, राकेश पाल और आशीष यादव ने उस पर गोली चला दी। पुलिस आरोपियों की पहचान के आधार पर छापेमारी कर रही है। पुलिस जल्द अपराधियों के गिरफ्तारी का दावा कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



