भूमिहीनों को बेदखली का डर, प्रशासन पर उठे सवाल

भागलपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। जिले के जगदीशपुर प्रखंड में भूमिहीन परिवारों की पीड़ा एक बार फिर सामने आई है। वर्ष 2023 में भागलपुर जिला प्रशासन द्वारा जिन भूमिहीनों को बसने के लिए पर्चा दिया गया था, वे आज भी पक्के आशियाने से वंचित हैं।

मजबूरी में ये परिवार झुग्गी-झोपड़ी बनाकर जीवन यापन कर रहे हैं। भूमिहीनों का आरोप है कि उन्हें अब तक न तो बसाया गया और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई। इसके बावजूद जगदीशपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी द्वारा झुग्गी-झोपड़ी खाली करने और इलाके से हटने की धमकी दी जा रही है।

इससे परिवारों में भय और असंतोष का माहौल है। पीड़ितों का कहना है कि पहले हमें बसाया जाए उसके बाद ही किसी तरह की कार्रवाई हो। इस मामले को लेकर भाजपा झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शंकर गुप्ता ने जिला प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में ही इन भूमिहीन परिवारों को बसने के लिए पर्चा दिया गया था। लेकिन आज तक उनका पुनर्वास नहीं किया गया।

शंकर गुप्ता ने कहा कि इस गंभीर समस्या को 5 जनवरी को भागलपुर में आयोजित होने वाले उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के जन संवाद कार्यक्रम में उठाया जाएगा। अब देखना यह है कि सरकार और प्रशासन इन भूमिहीनों को कब तक उनका हक और सम्मानजनक जीवन दे पाते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर