डॉ. भीमराव अम्बेडकर लॉ इंटर्नशिप 4.0 का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित
- Admin Admin
- Jan 09, 2026
नई दिल्ली, 09 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तर परिषद स्थित शंकरलाल हॉल में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) नीत दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ, अभाविप विधि संकाय एवं अधिवक्ता परिषद दिल्ली प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. भीमराव अम्बेडकर लॉ इंटर्नशिप 4.0 के उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य विधि विद्यार्थियों को व्यावहारिक न्यायिक अनुभव से जोड़ना तथा उन्हें इंटर्नशिप की प्रक्रिया, उद्देश्य एवं महत्व से अवगत कराना रहा। इस अवसर पर बताया गया कि इस पहल के अंतर्गत अब तक दिल्ली उच्च न्यायालय के वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित अधिवक्ताओं के अधीन 150 से अधिक तथा दिल्ली के विभिन्न जिला न्यायालयों में 300 से अधिक विधि विद्यार्थियों को इंटर्नशिप प्रदान की जा चुकी है।
इस अवसर पर अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर लॉ इंटर्नशिप विधि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है, जो उन्हें न केवल सैद्धांतिक ज्ञान बल्कि न्यायिक व्यवस्था, संवैधानिक मूल्यों एवं व्यावसायिक दक्षता से भी जोड़ता है। यह पहल युवाओं को सामाजिक न्याय एवं राष्ट्र निर्माण की भावना के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही है।
कार्यक्रम में अधिवक्ता परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्रीहरि बोरिकर, अधिवक्ता परिषद दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष संजय पोहदार, अभाविप राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कु. शिवांगी खरवाल एवं दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष आर्यन मान उपस्थित रहे।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी



